After causing havoc all over the world, now the danger of corona has started decreasing. Meanwhile, the World Health Organization expressed concern and said that while there is a decrease in the cases of corona in the whole world, the threat of corona virus still remains in Europe. Here the death toll from Corona increased by 10 percent in the last week, making it the only region in the world where the number of infected and dead from this epidemic is increasing continuously.
दुनियाभर में तबाही मचाने के बाद अब Coronavirus का खतरा कम होने लगा है। इस बीच World Health Organization ने चिंता जताते हुए कहा कि एक तरफ जहां कोरोना के मामलों में पूरी दुनिया में कमी देखने को मिल रही है तो वहीं Europe में Covid 19 का खतरा अभी भी बना हुआ है। यहां पिछले हफ्ते Corona से मरने वालों की संख्या में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिससे यह दुनिया का एकमात्र ऐसा क्षेत्र बन गया है जहां इस महामारी से संक्रमितों और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं।
#Coronavirus #Europe #WHO